ITBP ने विभिन्न श्रेणियों में कांस्टबेल पदों के लिए भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां किचन सर्विस के लिए हैं. इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 819 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा. वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 तय की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें.
ITBP Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है. उम्र सीमा में छूट आरक्षण के नियमानुसार मिलेगी.
ITBP Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 10वीं पास होने के साथ उनके पास फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़े किसी कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए.
ITBP Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.जबकि SC/ST/महिला/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.
ITBP Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसमें 21700 रुपये बेसिक सैलरी है. साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.