Sunday, July 13, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-Cricketक्या 2027 विश्व कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के...

क्या 2027 विश्व कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बयान से उड़ी फैंस की नींद

Sourav Ganguly On Rohit and Virat: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उस समय तक कोहली 38 और रोहित 40 वर्ष के होंगे, और साल में सिर्फ 15 वनडे मिलने की वजह से फिटनेस और प्रदर्शन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

Sourav Ganguly On Rohit and Virat: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 तक फिट रहकर भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. गांगुली ने अपने आवास पर पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जाएगा और वह खेल से दूर हो जाएंगे.’

अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 में होगा तब कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे. उस समय तक भारत को 9 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में 27 वनडे खेलने हैं यानी साल में बमुश्किल 15 मैच. गांगुली ने कहा ‘साल में सिर्फ 15 मैच. यह आसान नहीं होगा.’ कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने के बाद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी.

कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा: गांगुली

शानदार वनडे बल्लेबाज रहे गांगुली से जब पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं कोई सलाह नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं. वे ही फैसला लेंगे. कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा हालांकि इन दोनों के दिग्गजों के संन्यास के बाद वह भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं.उन्होंने कहा, ‘मैं चिंतित नहीं हूं. विराट शानदार खिलाड़ी है. उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा. लेकिन मैं हैरान नहीं हूं. ‘

युवराज सिंह को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात

युवराज सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वह विशेष खिलाड़ी था जो सफेद गेंद के प्रारूप में चमका लेकिन उसे पारंपरिक प्रारूप में अपना हुनर दिखाने के मौके नहीं मिले. उन्होंने कहा, ‘मैंने युवराज को पहली बार नैरोबी में देखा और मैं समझ गया था कि वह खास है. उसने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए जो किया, वह अविश्वसनीय है. वह 2007 टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, 2011 वनडे विश्व कप का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ’ था.

गांगुली ने कहा. ‘बदकिस्मती से उसे (युवराज सिंह) टेस्ट क्रिकेट में इतने मौके नहीं मिले. उसने 30 टेस्ट ही खेले. वह राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के बीच फंस गया लेकिन वह खास खिलाड़ी रहा है.’

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया एक और नया किरदार, अब खुलेगा काले बैग का राज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular