ISRO Recruitment 2025: भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर, अहमदाबाद ने टेक्नीशियन B और फार्मासिस्ट A पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ISRO Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
ISRO Recruitment 2025: पदों का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
इसरो के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो टेक्नीशियन B के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. और संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए. जबकि फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन करने के लिए फार्मेसी में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना चाहिए.
ISRO Recruitment 2025: आयु सीमा
इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ISRO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी. जबकि सामान्य, OBC, EWS कैंडिडेट को परीक्षा होने के बाद 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे.
ISRO Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
इसरो की इस भर्ती में टेक्नीशियन B पदों के लिए चयनित कैंडिडेट को 21,700 से 69,100 रुपए तक प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा. जबकि फार्मासिस्ट A के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा.




