Wednesday, January 8, 2025
Homeज्ञान विज्ञानISRO: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 उपग्रह को इसरो आज करेगा लॉन्च,...

ISRO: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 उपग्रह को इसरो आज करेगा लॉन्च, जानें किस चीज का करेगा अध्ययन ?

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के समर्पित वाणिज्यिक मिशन,यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के ‘प्रोबा-3’ अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जो भारत की अंतरिक्ष यात्रा में मील का एक गौरवशाली पत्थर है. इसका प्रक्षेपण बुधवार को होना है। अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी.

सूर्य के बाहरी वायुमंडल का करेगा अध्ययन

ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ‘क्लाइंट’ वाहनों का प्रक्षेपण करेगी. एनएसआईएल ने अपने नवीनतम प्रक्षेपण के लिए ईएसए से ‘ऑर्डर’ हासिल किया है, जो एक ‘प्रौद्योगिकी प्रदर्शन’ मिशन होगा. मिशन का महत्वपूर्ण उद्देश्य सटीकता से अपनी तरह के पहले ‘फॉर्मेशन फ्लाइंग’ (एक साथ कई उपग्रह/यान का प्रक्षेपण) को अंजाम देना है और सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करना है.

PSLV-C59 प्रोबा-3 उपग्रहों को कक्षा में करेगा स्थापित

इसरो ने बुधवार को कहा, ‘उड़ान भरने का दिन आ गया है. इसरो की विशेषज्ञता को प्रदर्शित करते हुए PSLV-C59 ईएसए के प्रोबा-3 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने के लिए तैयार है. इसरो की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के साथ एनएसआईएल द्वारा संचालित यह मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ताकत को दर्शाता है.”

इसरो के एक अधिकारी ने बताया कि यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण स्थल से होने वाले प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उल्टी गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह मंगलवार अपराह्न 3 बजकर 8 मिनट पर शुरू हुई जो बुधवार शाम 4 बजकर 8 मिनट तक होगी. अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने हालिया मिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में मील का एक गौरवशाली पत्थर और वैश्विक साझेदारी का एक शानदार उदाहरण है.

2 अंतरिक्ष यान एक साथ भरेंगे उड़ान

प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑन बोर्ड ऑटोनोमी) में दो उपग्रह शामिल हैं, जिसमें 2 अंतरिक्ष यान एक साथ उड़ान भरेंगे और सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए एक मिलीमीटर तक सटीक संरचना बनाए रखेंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments