Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationNobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप...

Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट, व्हाइट हाउस में सौंपा नॉमिनेशन लेटर

Nobel Peace Prize for Donald Trump: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। यह घोषणा नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान की, जहां हाल ही में ईरान पर संयुक्त हमलों और गाजा संघर्षविराम प्रस्ताव पर दोनों नेताओं ने चर्चा की।

Nobel Peace Prize for Donald Trump: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया कि वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट कर रहे हैं. ट्रंप और नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हाल में किए गए संयुक्त हमलों को पूर्ण रूप से सफल करार देते हुए सोमवार को जीत का जश्न मनाया. दोनों नेताओं ने ईरान के खिलाफ कार्रवाई को चिह्नित करने और गाजा में 21 महीने से जारी युद्ध रोकने के लिए 60 दिन के संघर्षविराम प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए ‘व्हाइट हाउस’ में अपने शीर्ष सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया.

नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कही ये बात

नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा, ‘मैं एक लेटर पेश करना चाहता हूं, जो नोबल प्राइज कमेटी को भेजा गया है. मैंने आपका नाम नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. ट्रंप एक के बाद एक देश और क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं.’ इससे पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भी ट्रंप को नोबल प्राइज के लिए नॉमिनेट करने की बात कही थी.

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब इजराइली नेता नेतन्याहू, ट्रंप और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का वर्षों से दबाव डालते रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को 3 प्रमुख ईरानी परमाणु स्थलों पर बम गिराने और ‘टॉमहॉक’ मिसाइल की बौछार करने का आदेश दिया था.

नेतन्याहू की व्हाइट हाउस की तीसरी यात्रा

नेतन्याहू की ‘व्हाइट हाउस’ की इस साल तीसरी यात्रा है. दोनों नेताओं ने आशा व्यक्त की कि ईरान में उनकी सफलता पश्चिम एशिया में एक नए युग की शुरुआत करेगी. ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पश्चिम एशिया में चीजें बहुत हद तक सुलझ जाएंगी. उन्होंने कहा कि ईरान उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है लेकिन ईरान ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ट्रंप के साथ मौजूद पश्चिम एशिया मामलों के लिए अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि ईरान के साथ बैठक संभवतः एक सप्ताह में होगी.

बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोमवार को प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिकी हवाई हमलों से उनके देश की परमाणु सुविधाओं को इतना अधिक नुकसान पहुंचा है कि ईरानी अधिकारी विनाश की समीक्षा अभी तक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular