Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरIsrael Hamas Conflict : 22 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने जनता से...

Israel Hamas Conflict : 22 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने जनता से कहा-हम युद्धरत हैं…

यरूशलम। गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे। साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया। हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि हम युद्धरत हैं। घुसपैठ के 6 घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इजराइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है।

इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। दक्षिणी इजराइली शहर बिर्शेबा में सोरोका चिकित्सा केंद्र ने कहा कि वह कम से कम 280 घायलों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 60 की हालत गंभीर है। गाजा में हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने 15 लोगों के अंतिम संस्कार को देखा, जिनकी इस लड़ाई में मौत हुई। वहीं, स्थानीय अस्पताल में 8 शव लाए गए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मृतक सैनिक थे या आम नागरिक।

सोशल मीडिया पर हमास लड़ाकों के कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जो चोरी हुए इजराइली सैन्य वाहनों को सड़कों पर घुमाते देखे जा सकते हैं। एक वायरल वीडियो में गाजा के भीतर एक इजराइली सैनिक के शव को फलस्तीनियों की गुस्साई भीड़ द्वारा घसीटते हुए देखा जा सकता है। इजराइली सेना और घुसपैठियों के बीच लड़ाई जारी है। सेना ने हताहतों या नागरिकों के अपहरण के बारे में विवरण साझा नहीं किया है। हमास के अभूतपूर्व रॉकेट हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की जनता से कहा कि हम युद्धरत हैं। हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।

नेतन्याहू ने कहा हम युद्धरत हैं। अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है। हमास की तरफ से जबरदस्त हमले के बाद नेतन्याहू और उनके गठबंधन सहयोगियों की आलोचना तेज हो गई है, जिन्होंने गाजा से खतरों के खिलाफ अधिक आक्रामक कार्रवाई का अभियान चलाया था। राजनीतिक विश्लेषकों ने योजना और समन्वय के स्तर पर हमास हमले का अनुमान लगाने में विफलता पर सरकार की आलोचना की। इजराइली बचाव और राहत सेवाओं के प्रभारी मैगन डेविड एडोम ने कहा कि आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल पर रॉकेट हमलों में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।

बचाव सेवा में लगे अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इजराइली मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी इजराइल में कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संख्या बताए बिना कहा कि कई नागरिक घायल हैं। इजराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक कम से कम 7 जगहों से घुसपैठ करने वाले हमास लड़ाकों के साथ लड़ रहे हैं। नौसेना ने कहा कि हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को अंजाम दिया है।

हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद दीफ ने कहा कि ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए।

हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का मुकाबला करने का आग्रह करते हुए कहा हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया। इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इजराइल जीतेगा। तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके बड़ी गलती की है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments