Israel Gaza Conflict: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा में युद्ध विराम करने की योजना पर सहमत हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इन शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं. ट्रंप ने सोमवार को इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फिलिस्तीन क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन स्थापित करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पेश की.
क्या है ट्रंप का सीजफायर प्लान ?
ट्रंप की योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे. इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे. योजना के अनुसार यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाना चाहिए. इसमें यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि यदि हमास प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता है तो उसे (हमास) हराने के लिए इजराइल को अमेरिका का ‘पूर्ण समर्थन’ प्राप्त होगा.
#WATCH | Washington | During a joint press conference with Israeli PM Benjamin Netanyahu, US President Trump says, "If accepted by Hamas, this proposal calls for the release of all remaining hostages immediately, in 72 hours… It means the immediate end to the war itself, not… pic.twitter.com/Zdmc1zX8pe
— ANI (@ANI) September 29, 2025
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “गाज़ा में युद्ध समाप्त करने की आपकी योजना हमारे युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करती है। इससे हमारे सभी बंधकों को वापस लाया जाएगा, हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा, उसके राजनीतिक शासन को समाप्त किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गाज़ा फिर कभी इज़राइल के लिए खतरा न बने.
#WATCH | Washington | During a joint press conference with US President Trump, Israeli PM Benjamin Netanyahu says, "Your plan to end the war in Gaza achieves our war aims. It will bring back all our hostages, dismantle Hamas' military capabilities, end its political rule, and… pic.twitter.com/d4S3UJWums
— ANI (@ANI) September 29, 2025
हमास को साथ ही दी चेतावनी
नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेकिन अगर हमास आपकी योजना को अस्वीकार कर देता है, या उसे स्वीकार कर लेता है और फिर उसका विरोध करता है, तो इज़राइल खुद ही काम पूरा कर लेगा. यह आसान तरीके से या कठिन तरीके से किया जा सकता है। लेकिन यह किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें: Vijay Kumar Malhotra: BJP के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस