Tuesday, September 30, 2025
HomePush NotificationIsrael Gaza Conflict: ट्रंप ने किया गाजा में सीजफायर का प्लान पेश,...

Israel Gaza Conflict: ट्रंप ने किया गाजा में सीजफायर का प्लान पेश, नेतन्याहू ने जताई सहमति, नहीं माना तो इजरायल को मिलेगी कार्रवाई की खुली छूट

Israel Gaza Conflict: डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध विराम की 20-बिंदु योजना पेश की है, जिसपर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सहमति जताई। यदि हमास शर्तें मानता है तो बंधकों की रिहाई होगी. न मानने पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इजरायल को पूर्ण समर्थन देगा।

Israel Gaza Conflict: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा में युद्ध विराम करने की योजना पर सहमत हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इन शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं. ट्रंप ने सोमवार को इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फिलिस्तीन क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन स्थापित करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पेश की.

क्या है ट्रंप का सीजफायर प्लान ?

ट्रंप की योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे. इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे. योजना के अनुसार यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाना चाहिए. इसमें यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि यदि हमास प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता है तो उसे (हमास) हराने के लिए इजराइल को अमेरिका का ‘पूर्ण समर्थन’ प्राप्त होगा.

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “गाज़ा में युद्ध समाप्त करने की आपकी योजना हमारे युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करती है। इससे हमारे सभी बंधकों को वापस लाया जाएगा, हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा, उसके राजनीतिक शासन को समाप्त किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गाज़ा फिर कभी इज़राइल के लिए खतरा न बने.

हमास को साथ ही दी चेतावनी

नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेकिन अगर हमास आपकी योजना को अस्वीकार कर देता है, या उसे स्वीकार कर लेता है और फिर उसका विरोध करता है, तो इज़राइल खुद ही काम पूरा कर लेगा. यह आसान तरीके से या कठिन तरीके से किया जा सकता है। लेकिन यह किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें: Vijay Kumar Malhotra: BJP के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular