Tuesday, January 7, 2025
Homeखेल-हेल्थVirat Kohli पर फूटा Irfan Pathan का गुस्सा, बोले- 'भारत को सुपरस्टार...

Virat Kohli पर फूटा Irfan Pathan का गुस्सा, बोले- ‘भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए’, सचिन तेंदुलकर का जिक्र कर बोल दी बड़ी बात

सिडनी। भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति खत्म करने की मांग करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में स्थान पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिये ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की.

कोहली 9 पारियों में 190 रन ही बना सके

कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खराब फॉर्म में थे और भारत ने 1- 3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने का मौका भी खो दिया. कोहली 9 पारियों में 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए.

विराट कोहली पर भड़के इरफान

पठान ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ”सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिये, टीम कल्चर की जरूरत है. आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा,अपने और टीम के इस श्रृंखला से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं खेला. इस कल्चर को बदलना होगा.”

सचिन तेंदुलकर का नाम लेकर कही ये बात

इस पूर्व हरफनमौला ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेला जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी क्योकि वह 4 या 5 दिन पिच पर बिताना चाहते थे.पठान ने कहा,”विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था. एक दशक से भी पहले. उन्होंने कहा कि कोहली की जगह किसी युवा को दी जानी चाहिये क्योंकि पिछले 5 साल में पहली पारी में उनका औसत 30 से भी कम रहा है.

कोहली की जगह किसी युवा को मौका देना चाहिये : इरफान

पठान ने कहा, ” पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है. पिछले 5 साल में 30 भी नहीं रहा. क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिये. इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिये जो 25 . 30 की औसत दे ही देगा. यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं.”

बार-बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं : पठान

पठान ने कहा,” जब हम कोहली की बात करते हैं तो उसने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन लेकिन बार-बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं. आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे. सनी सर (गावस्कर) यहां है. उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments