Friday, January 2, 2026
Homeताजा खबरIran Protest: ईरान में आर्थिक संकट के विरोध में सड़कों पर उतरी...

Iran Protest: ईरान में आर्थिक संकट के विरोध में सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता, प्रदर्शनों में 7 लोगों की मौत

Iran Protest: ईरान में आर्थिक संकट के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भड़क उठे हैं। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की झड़पों में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। तेहरान में प्रदर्शन धीमे पड़े हैं, लेकिन अन्य प्रांतों में तेजी आई है, खासकर लूर बहुल इलाकों में। यह 2022 के बाद देश का सबसे बड़ा जनआंदोलन माना जा रहा है।

Iran Protest: ईरान की खराब अर्थव्यवस्था से आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है और गुरुवार को ये प्रदर्शन प्रांतों में भी फैल गए, जहां सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कम से कम 7 लोग मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रदर्शन में 7 लोगों के मारे जाने से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि देश की सरकार प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के मूड में है. लेकिन प्रदर्शनकारी भी अड़े हुए हैं.

ईरान में 2022 के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन

राजधानी तेहरान में प्रदर्शन भले ही धीमे पड़ गए हों, लेकिन अन्य जगहों पर इनमें तेजी आई है. बुधवार को 2 और गुरुवार को 5 लोगों की मौत 4 शहरों में हुई. इन चारों शहरों में लूर जातीय समुदाय की बहुलता है. यह विरोध प्रदर्शन 2022 के बाद से ईरान के सबसे बड़े प्रदर्शन के रूप में उभरा है. वर्ष 2022 में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे.

लोरेस्टान प्रांत के अजना शहर में सबसे ज्यादा हिंसा

अर्थव्यवस्था को लेकर सबसे अधिक हिंसा ईरान के लोरेस्टान प्रांत के अजना शहर में देखी गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वहां सड़कों पर जलती हुई वस्तुएं दिखाई दे रही हैं साथ ही गोलियों की आवाजें गूंजती हैं जबकि लोग ‘बेशर्म! बेशर्म!’ चिल्ला रहे हैं.

अर्धसरकारी समाचार एजेंसी फ़ार्स ने 3 लोगों के मारे जाने की खबर दी. सुधार समर्थक मीडिया संस्थानों सहित अन्य मीडिया ने फ़ार्स के हवाले से ही घटनाओं का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल करने पर मचा बवाल, धर्म गुरुओं के निशान पर आए बॉलीवुड के किंग खान, पढ़ें किसने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular