Iran Protest: ईरान की खराब अर्थव्यवस्था से आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है और गुरुवार को ये प्रदर्शन प्रांतों में भी फैल गए, जहां सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कम से कम 7 लोग मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रदर्शन में 7 लोगों के मारे जाने से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि देश की सरकार प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के मूड में है. लेकिन प्रदर्शनकारी भी अड़े हुए हैं.
Iran protests intensify as Revolutionary Guard officer set on fire by Molotov cocktail on Day 5
— Boi Agent One (@boiagentone) January 1, 2026
Rial collapse sparks biggest uprising since 2022 Mahsa Amini movement
Protesters chant "Death to Khamenei" across Tehran while Basij deploys live fire
Regime is 🅱️urning pic.twitter.com/NyNxAcWjH2
ईरान में 2022 के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन
राजधानी तेहरान में प्रदर्शन भले ही धीमे पड़ गए हों, लेकिन अन्य जगहों पर इनमें तेजी आई है. बुधवार को 2 और गुरुवार को 5 लोगों की मौत 4 शहरों में हुई. इन चारों शहरों में लूर जातीय समुदाय की बहुलता है. यह विरोध प्रदर्शन 2022 के बाद से ईरान के सबसे बड़े प्रदर्शन के रूप में उभरा है. वर्ष 2022 में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे.
Iranians protesting against Islamist regime in #Iran 🇮🇷.
— ARIKA🇮🇳🚩 (@nidhisj2001) January 2, 2026
On the other hand, the #US 🇺🇲has been trying its best to install its puppet Reza Pahlavi in Iran.#IranProtests pic.twitter.com/RjxaFPJpsL
लोरेस्टान प्रांत के अजना शहर में सबसे ज्यादा हिंसा
अर्थव्यवस्था को लेकर सबसे अधिक हिंसा ईरान के लोरेस्टान प्रांत के अजना शहर में देखी गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वहां सड़कों पर जलती हुई वस्तुएं दिखाई दे रही हैं साथ ही गोलियों की आवाजें गूंजती हैं जबकि लोग ‘बेशर्म! बेशर्म!’ चिल्ला रहे हैं.
🚨 URGENT: Thousands of Iranians have been in the streets for a fifth straight day, demanding the fall of the oppressive Islamic dictatorship. 🇮🇷 pic.twitter.com/bZmoIcpwIm
— WAR (@warsurveillance) January 2, 2026
अर्धसरकारी समाचार एजेंसी फ़ार्स ने 3 लोगों के मारे जाने की खबर दी. सुधार समर्थक मीडिया संस्थानों सहित अन्य मीडिया ने फ़ार्स के हवाले से ही घटनाओं का जिक्र किया है.




