Thursday, January 15, 2026
HomePush Notificationईरान ने बढ़ते तनाव के बीच बंद किया हवाई क्षेत्र, अमेरिका-इजराइल को...

ईरान ने बढ़ते तनाव के बीच बंद किया हवाई क्षेत्र, अमेरिका-इजराइल को दी कड़ी चेतावनी

ईरान में जारी देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच ईरानी सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया। पायलटों के लिए जारी नोटिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे तक उड़ानों पर रोक लगाए जाने की संभावना जताई गई है।

दुबई: ईरान में जारी देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच ईरानी सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया। पायलटों के लिए जारी नोटिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे तक उड़ानों पर रोक लगाए जाने की संभावना जताई गई है। इससे पहले हवाई क्षेत्र को केवल दो घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी।

हालांकि, ईरान की ओर से इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। इस बीच ईरानी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों पर त्वरित सुनवाई की जा सकती है और उन्हें फांसी जैसी सख्त सजा भी दी जा सकती है।

ईरान ने अमेरिका और इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि घरेलू अशांति में किसी भी तरह का विदेशी हस्तक्षेप हुआ तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब कतर स्थित एक अहम अमेरिकी सैन्य अड्डे से कुछ कर्मियों को हटने की सलाह दी गई है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों ने स्थिति को और भी असमंजसपूर्ण बना दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ईरान में फांसी की सजा की योजना फिलहाल रोक दी गई है, हालांकि इस पर उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। एक दिन पहले ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि “मदद आ रही है” और अमेरिका हालात के अनुसार उचित कदम उठाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular