Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationIsrael-Iran Conflict: ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, मौसाद हेडक्वार्टर और मिलिट्री...

Israel-Iran Conflict: ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, मौसाद हेडक्वार्टर और मिलिट्री इंटेलिजेंस मुख्यालय पर दांगी मिसाइलें

Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध दिनों-दिन और भीषण होता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच कई बार भारी बमबारी हो चुकी है, जिसमें अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों इमारतें भारी नुकसान हुआ है। इस बीच सोमवार तड़के (स्थानीय समयानुसार) ईरान ने एक और मिसाइल हमला कर संघर्ष को और तेज कर दिया है। तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ईरानी मिसाइलों का निशाना इज़रायल की खुफिया एजेंसियों – अमान और मोसाद के मुख्यालय रहे।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पहला हमला रविवार की आधी रात के करीब शुरू हुआ, जिससे इजरायली इलाकों में फॉल्स अलर्ट ने दहशत फैलाई। इसी के बाद सोमवार सुबह एक और मिसाइल वेव लॉन्च की गई, यह हमला सीधे इजरायल द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्रों पर केंद्रित था। यह हमला मौजूदा संघर्ष की शुरुआत के बाद से दसवां बड़ा अटैक था।

ईरान ने मोसाद हेडक्वार्टर पर हमला किया

ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला किया है। यह बिल्डिंग राजधानी तेल अवीव के हर्जीलिया टाउन में मौजूद है। इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी अमान की बिल्डिंग को भी टारगेट किया गया है। ईरान की सेना इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने मीडिया को दिए बयान में दोनों जगहों पर हमले की पुष्टि की है।

ट्रंप ने दी तेहरान खाली करने की धमकी

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सोमवार दोपहर चेतावनी देते हुए कहा, सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। इसके तत्काल बाद ट्रंप ने शिखर सम्मेलन छोड़कर जाने का फैसला किया। सोमवार शाम को जब ट्रंप ने जी-7 के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई, तो उन्होंने बस इतना कहा, मेरा वापस जाना बेहद जरूरी है। मेजबान देश कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, मैं राष्ट्रपति की मौजूदगी के लिए बहुत आभारी हूं और मैं पूरी तरह से समझता हूं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular