इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकता हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है.
IPPB SO Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं. लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
IPPB SO Recruitment 2024: पदों का विवरण
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें असिस्टेंट मैनेजर(IT) के 54 पद, मैनेजर IT (पेमेंट सिस्टम) का 01 पद, मैनेजर IT( इनफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एंड क्लाउड) के 02 पद, मैनेजर IT(एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस) का 01 पद, सीनियर मैनेजर IT (पेमेंट सिस्टम) का 01 पद, साइबर सिक्योरिटी के 07 पद, सीनियर मैनेजर IT(इनफ्रास्ट्रक्चर ,नेटवर्क एंड क्लाउड) का 01 पद, सीनियर मैनेजर IT(वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट,SLA,पेमेंट्स) के 01 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
IPPB SO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं SC,ST,पीएच वर्ग के कैंडिडेट्स को भी इतना ही आवेदन शुल्क देना होगा.
IPPB SO Recruitment 2024 Notification