Wednesday, July 3, 2024
HomeIPL-2024GT Vs CSk : गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कप्तान शुभमन...

GT Vs CSk : गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल पर लगा भारी भरकम जुर्माना,जानें आखिर क्या रही वजह ?

अहमदाबाद, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है .यह टीम का इस सत्र में धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था.इसके लिए हर खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है .

चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के बाद लगा जुर्माना

इससे पहले भी गिल पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लग चुका है.जहां तक मैच की बात है तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे.शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी.गिल ने 55 गेंद में 104 रन और सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली थी.दोनों ने मिलाकर कुल 13 छक्के उड़ाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बना सकी.

गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

गुजरात ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी है.गुजरात इस समय 12 मैचों में 10 अंक लेकर 8वें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments