Monday, November 17, 2025
HomeUser Interest Categoryक्रिकेट का महाकुंभIPL 2026 : राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ की जगह संगकारा को फिर...

IPL 2026 : राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ की जगह संगकारा को फिर से मुख्य कोच नियुक्त किया, टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर

राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ के हटने के बाद कुमार संगकारा को आईपीएल 2026 के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है। संगकारा 2021 से टीम के क्रिकेट निदेशक रहे हैं और पहले भी कोच रह चुके हैं। द्रविड़ ने टीम के खराब प्रदर्शन की समीक्षा के बाद पद छोड़ा। पिछले सीजन में राजस्थान सिर्फ 4 मैच जीतकर नौवें स्थान पर रही थी। टीम ने संजू सैमसन को ट्रेड कर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।

IPL 2026 : नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच पद से हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को 2026 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। द्रविड़ ने इस साल अगस्त में फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी। संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक रहे हैं। वह 2021 से 2024 तक मुख्य कोच की भूमिका भी निभा रहे थे।

राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा आईपीएल 2026 के लिए मुख्य कोच के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ का कार्यकाल अचानक समाप्त हो गया, जो 2025 में लंबी अवधि के अनुबंध के साथ फ्रेंचाइज़ी में लौटे थे। टी20 विश्व कप विजेता पूर्व राष्ट्रीय कोच ने इस साल की शुरुआत में टीम के खराब प्रदर्शन की ‘‘संरचनात्मक समीक्षा‘‘ के बाद पद छोड़ दिया।

राजस्थान रॉयल्स का पिछले सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था तथा उसकी टीम 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में से केवल चार जीत के साथ नौवें स्थान पर रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सत्र तक अपने कप्तान रहे संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके बदले में उसने रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है।

रविंद्र जडेजा की एंट्री

राजस्थान रॉयल्स के पहले खिताबी सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने के 17 साल बाद रवींद्र जडेजा वहीं लौट आए हैं, जहां से उनकी शुरुआत हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके संजू सैमसन के बदले ट्रेड किए गए जडेजा 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान के लिए खेले थे। 2010 में ऑक्शन के बाहर कॉन्ट्रेक्ट पर बातचीत करने की कोशिश के बाद एक विवादास्पद प्रतिबंध के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। मगर अब टीम के सबसे अनुभवी ख‍िलाड़ी के रूप में उनकी राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है, जिसके बाद अब ऐसी भी चर्चा है कि वह आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बन सकते हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular