नई दिल्ली, गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे.
फ्रेंचाइजी ने बयान में कही ये बात
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ”गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा. टाइटंस IPL के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”
पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से ले लिया था संन्यास
बता दें कि पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला अवसर होगा जबकि वह IPL में कोच की भूमिका निभाएंगे. वह पिछले 3 सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे. वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे.