Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024IPL 2024 : 2 मैचों की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस...

IPL 2024 : 2 मैचों की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन होंगे यह मुकाबले. जानें नई तारीख

नई दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ IPLके घरेलू मैच को मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन 16 अप्रैल को कराने का फैसला किया गया जबकि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के कार्यक्रम में भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बदलाव किया है.BCCI ने हालांकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं बताया.

KKR vs RR मुकाबला अब इस तारीख को होगा

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा.”

GT vs DC के बीच मुकाबले की बदली तारीख

बोर्ड ने कहा, ”अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल 2024 को मैच की मेजबानी करनी थी. यह मुकाबला अब 17 अप्रैल 2024 को होगा.”पता चला है कि कोलकाता पुलिस ने IPL के 17वें सत्र के केकेआर के तीसरे घरेलू मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई.इससे 3 दिन पहले ही ईडन गार्डन्स पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबला होना है.

7 चरण के आम चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होगा.कोलकाता में मतदान 1 जून को होना है.बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सुझाव दिया था कि मैच को या तो 1 दिन पहले (16 अप्रैल) या 24 घंटे बाद 18 अप्रैल को कराया जाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments