इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस पद पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी.
IOCL Apprentice Recruitment 2024: पदों का विवरण
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के माध्यम से कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट के लिए पदों की संख्या अलग-अलग है. इसमें मैकेनिकल इंजीनियर 20 पद, सिविल इंजीनियर 20 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 20 पद, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग 20 पद, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 20 पद और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के 120 पद शामिल हैं.
IOCL Apprentice Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2024 तय की गई है. ध्यान रहे जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
IOCL Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रासंगिक इंजीनियरिंग विषय में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं नॉन इंजीनियरिंग पदों के लिए कैंडिडेट आर्ट्स/ Science/कॉमर्स/ BBA/BCA/BA/BSC/बीकॉम से ग्रेजुएट होना चाहिए.
IOCL Apprentice Recruitment 2024: नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा. चयन सीधे अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा.