Friday, December 27, 2024
Homeताजा खबरगहलोत सरकार की अभिनव पहल, MSME सुविधा शिविर के आयोजन के तहत...

गहलोत सरकार की अभिनव पहल, MSME सुविधा शिविर के आयोजन के तहत मिलेगी राहत

जयपुर। राजधानी जयपुर में MSME सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के 22 गोदाम स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रमें स्थित कार्यालय में एमएसएमई सुविधा शिविर लगाया गया. शिविर में उद्यमियों, व्यवसायिकों एवं आमजन को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित राजस्थान निवेश, प्रोत्साहन योजना, सीएम लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी इस शिविर के तहत दी जायेगी, मौके पर ही फॉर्म भरवाकर बैंकों से भी समन्वय करवाया जायेगा.

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा निर्देश देने के बाद विभाग उद्योग विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में लग गया है. ताकि छोटे से छोटे उद्यमी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) की महाप्रबंधक शिल्पी आर पुरोहित ने बताया कि 04 मई से प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को उद्यमी एमएसएमई सुविधा शिविर लगाये जा रहे है. शिविर में अबतक लगभग 900 उद्यमी भाग ले चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments