PNB Indore Bomb Threat: इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को रिमोट कंट्रोल वाले बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस शाखा के परिसर की जांच की, लेकिन इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मेल भेजने वाले ने खुद को बताया रिटायर्ड ACP
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया, ‘‘हॉटमेल के एक ई-मेल खाते से सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर अंग्रेजी में संदेश भेजकर कहा गया कि एमजी रोड पर सियागंज क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रिमोट कंट्रोल वाला विस्फोटक उपकरण लगाया गया है जिसके जरिये कभी भी धमाका हो सकता है. संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बताया था.”
उन्होंने बताया कि बैंक के स्थानीय अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर बम निरोधक दस्ता भेजकर बैंक शाखा के परिसर की जांच कराई गई है. अब तक की जांच के दौरान बैंक शाखा परिसर में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है. फिलहाल शाखा में बैंक कर्मचारी रोज की तरह अपना काम कर रहे हैं. बम विस्फोट की धमकी के मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पहले भी मिल चुके धमकी भरे मेल
दंडोतिया ने बताया कि इससे पहले भी शहर के एयरपोर्ट, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.