नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस श्रेणी’ की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है.इंडिगो ने गुरुवार को बयान में इसकी जानकारी दी.विमानन कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसकी 18वीं वर्षगांठ के आसपास इससे जुड़े ब्योरे और उद्घाटन की तारीख एवं मार्गों के बारे में बताया जाएगा.
इंडिगो ने कहा,”भारत में व्यावसायिक यात्रा को फिर से परिभाषित करने के एक अभूतपूर्व कदम के तहत सबसे व्यस्त और व्यावसायिक मार्गों के लिए एक विशेष व्यावसायिक उत्पाद पेश करने की योजना की घोषणा की जा रही है.”
”एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही”
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने बयान में कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है.एल्बर्स ने कहा, ”भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है. हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों एवं आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना हमारी रणनीति एवं उद्देश्य है.”