IndiGo Flight Cancelled: इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ. उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन सहित 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. हैदराबाद हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द की गईं और कई उड़ानों में विलंब हुआ.
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर के लिए एडवाइज़री जारी की है.जिसमें कहा गया है कि इंडिगो की सभी डोमेस्टिक उड़ानें आज रात 11:59 बजे तक कैंसिल कर दी गई हैं. बाकी सभी एयरलाइन कंपनियों का ऑपरेशन शेड्यूल के हिसाब से जारी रहेगा.
इंडिगो ने बताया कब तक सामान्य होगा फ्लाइट्स संचालन
इंडिगो केबिन क्रू की समस्याओं और अन्य कारणों से परिचालन संबंधी व्यवधानों से जूझ रही है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ान बाधाओं से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इंडिगो ने गुरुवार को विमानन नियामक DGCA को बताया कि उड़ान संचालन 10 फरवरी, 2026 तक पूरी तरह से स्थिर होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Repo Rate Cut: RBI ने रेपो रेट 0.25 % घटाई, आपके लोन की EMI होगी कम, GDP अनुमान भी बदला




