India’s Got Latent row: कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए. सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी और कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए.
क्या है पूरा विवाद?
आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें, पुजारी और बोथरा को तलब किया था. रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.
SC ने इलाहाबादिया को दे रखी अंतरिम राहत
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है. न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को अश्लील करार देते हुए कहा ”कि उनका दिमाग गंदा है जो समाज को शर्मसार करता है.”