India Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आपत्तिजनक कमेंट्स मामले में महाराष्ट्र की साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को दूसरा समन भेजा है. इसमें समय को साइबर सैल के सामने 17 फरवरी तक जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
वकील ने दी थी ये जानकारी
बता दें कि इससे पहले बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को जानकारी दी थी कि समय रैना इस वक्त अमेरिकी में हैं. और वो 17 मार्च को भारत वापस लौटेंगे. इससे पहले कॉमेडियन समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा- मैंने अपने शो के सारे वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं.
कॉमेडियन समय रैना ने यूट्यूब से शो के सभी वीडियो हटाए
कॉमेडियन समय रैना ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजे विवाद के मद्देनजर इस रियल्टी शो की सभी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दी हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कॉमेडियन समय ने लिखा- ”जो कुछ भी हो रहा है, उसे झेलना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.”