India’s Got Latent Controversy: समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है. शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया. अब उनके खिलाफ हिंदू आईटी सेल नाम की संस्था ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले में कार्रवाई की बात कही है. विवाद सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियों पहुंची. यहीं पर समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट की शूटिंग होती है.
#WATCH | Maharashtra | After India's Got Latent controversy surfaced, a team of Mumbai Police reached the Khar studio where the show was shot. Visuals from outside the studio. https://t.co/X1Wotfho5Q pic.twitter.com/kngJJP4OJA
— ANI (@ANI) February 10, 2025
रणवीर इलाहबादिया, समय रैना के खिलाफ दर्ज हुई FIR
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही कार्रवाई की बात
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शो को लेकर कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है. चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है. अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाता है जब हम किसी और की आजादी में दखल देते हैं. हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.”
देवेंद्र फडणवीस ने अश्लीलता फैलाने वाले गैंग के खिलाफ अपनी भूमिका स्पष्ट की 🚨
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) February 10, 2025
अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब ये नहीं है की मर्यादा के बाहर बोले
अश्लीलता के नियम होते उसे कोई पार करेगा तो सख्त कारवाई होगी
रणवीर इलाहाबादियां, समय रैना, और अन्य साथी पर कड़ी कार्यवाही होगी pic.twitter.com/oA27oFKbOm
राज्यसभा सांसद ने रेखा शर्मा ने कही ये बात
समय रैना और इलाहाबादिया के वीडियो को लेकर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, “वीडियो बहुत चौंकाने वाला है और मुझे लगता है कि चाहे महिला हो या पुरुष, इस तरह का मजाक कभी भी समाज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है. एक मां या महिला के शरीर के बारे में मजाक बनाना अच्छा नहीं लगता है और कहीं न कहीं यह दिखाता है कि आज का युवा नैतिक रूप से इस स्तर तक कैसे गिर गया है. मुझे लगता है कि ऐसे चुटकुले अन्य लोगों को प्रभावित करते हैं जो समान रचनात्मक चीजों में लगे हुए हैं. मैंने कार्रवाई करने के लिए उस वीडियो को महिला आयोग अध्यक्ष को भेज दिया है.”
#WATCH | Delhi: Former NCW chief and Rajya Sabha MP Rekha Sharma says, "The video is very shocking and I think whether it is a female or a male, this kind of joke is never accepted by society. Making jokes about a mother or a female's body doesn't look good and somewhere it shows… https://t.co/SHM95XPD8n pic.twitter.com/GmIRgMnFhW
— ANI (@ANI) February 10, 2025
क्या है पूरा मामला ?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अक्सर विवादों में रहता है. स्टैंड-अप कॉमेडियन और कलाकारों के लिए एक मंच के रूप में जाना जाने वाला ये शो अपशब्दों और अश्लीलता भरी भाषा के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार तो सारी हदें पार हो गई. इसके लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा गेस्ट बनकर पहुंचे थे. रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक सवाल कर दिया जिसके कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है. अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.