Tuesday, November 18, 2025
HomePush Notificationभारतीय महिला क्रिकेट टीम नहीं खेलेगी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज, BCCI...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम नहीं खेलेगी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज, BCCI की तरफ से कही गई ये बात

भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की अगले महीने प्रस्तावित घरेलू सीरीज स्थगित कर दी है। कोलकाता और कटक में खेले जाने वाले 3 वनडे और 3 टी20 मैच FTP का हिस्सा थे, लेकिन मंजूरी न मिलने के कारण टाल दिए गए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्थगित कर दिया है और इसी समय विश्व चैंपियन टीम के लिए एक वैकल्पिक कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ICC के भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) का हिस्सा थे और इनके कोलकाता तथा कटक में खेले जाने की उम्मीद थी.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बिना कोई विवरण दिए बताया, ‘हम दिसंबर में एक वैकल्पिक सीरीज आयोजित करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी इस पर काम चल रहा है. जहां तक बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का सवाल है तो हमें इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है.’

किस वजह से रद्द हुई सीरीज ?

इस महीने की शुरुआत में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला टीम की पहली श्रृंखला हो सकती थी. हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों ने सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव में भूमिका निभाई होगी.

बांग्लादेश की एक न्यायाधिकरण अदालत ने सोमवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के विरुद्ध कथित अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई. इस उथल-पुथल के कारण वहां छिटपुट हिंसा देखी गई है और इस घटनाक्रम के बाद भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध भी खराब हो गए हैं. ढाका की अंतरिम सरकार ने भारत से हसीना को सौंपने की मांग की है जो अपने देश से भागकर यहां रह रही हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कही ये बात

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें बीसीसीआई से सीरीज रद्द करने के संबंध में एक पत्र मिला है और अब हम नई तारीखों या विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.’

गौरतलब है कि BCCI ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में पुरुषों की टीम के सीमित ओवरों के दौरे को सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया था क्योंकि उस देश में अशांति के कारण हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी.

ये भी पढ़ें: JDU नेता संजय झा और ललन सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, बंद कमरे में करीब 3 घंटे चली बैठक में सरकार की तस्वीर साफ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular