राजस्थान के भिवाड़ी से वाघा बार्डर पार कर पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू की चर्जा जोरों पर है. पहले पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान जाना फिर शादी के लिए प्री-वेडिंग वीडियो शूट करवाने के बाद अंजू ने धर्म परिवर्तन कर पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के साथ निकाह पढ़ लिया. निकाह पढ़ने के बाद अंजू ने अपना नाम भी बदल कर फातिमा रख लिया. अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला का सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो और वायरल हो रहा है इस वीडियो में अंजू उर्फ फातिमा का मुंह दिखाई की रस्म चल रही है अंजू उर्फ फातिमा को पति नसरुल्लाह के रिश्तेदार महंगे महंगे तोहफे दे रहे है.
गिफ्ट में मिला 40 लाख का घर और नौकरी
अंजू उर्फ फातिमा को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने मुहं दिखाई में गिफ्ट के रुप में 40 लाख की कीमत का एक प्लॉट (भूखंड) भेंट किया है. इसके साथ ही मदद के रुप में एक चेक भी सौंपा गया है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं, इसका जिक्र नहीं है. इस बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है. पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो. अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा.