खेल डेस्क। रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. अगर फाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका को मात दे देती है तो 5 साल बाद ऐसा मौका आएगा जब भारत की झोली में एक मेजर टूर्नामेंट जाएगा. इस खिताब का इंतजार पिछले पांच साल से भारत के फैंस कर रहे हैं. कोलंबो में 17 सितम्बर को 16 वें एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. वर्ष 2018 मे टीम इंडिया ने आखिरी बार किसी मेजर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. उस वक्त भारतीय टीम ने UAE में खेले गए 14वें एशिया कप में जीत का परचम लहराया था. इसके बाद से भारतीय टीम पर ग्रहण लग गया जिसके कारण भारत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 5 और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के 1 इवेंट में हिस्सा लेने के बावजूद एक में भी हमारी टीम चैंपियन नहीं बन सकी. ICC और ACC के मेगा इवेंट ही क्रिकेट के मेजर टूर्नामेंट कहलाते हैं.
भारत ने 2013 में आखिरी बार जीती थी चेंपियंस ट्रॉफी
वर्ष 2013 में भारतीय टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी. वहीं, 2018 में एशिया कप के तौर पर आखिरी बार ACC इवेंट अपने नाम किया था. 2013 के बाद कुछ ऐसा रहा रिकार्ड
2013 के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का इतिहास
- 2014 में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हराया था.
- 2016 में वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में ही किया बाहर.
- 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारे ग्रुप मैच
- 2023 में फाइनल में इंग्लैंड से खाई मात
2013 के बाद वन-डे वर्ल्ड कप में भारत का इतिहास
- 2015 में ऑस्ट्रेलिया से सेमाफाइनल में खाई मात
- 2019 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दिखाया बाहर का रास्ता