Sunday, December 22, 2024
HomeT20 World Cupभारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, वर्ल्ड...

भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, वर्ल्ड कप सुपर-8 में पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में USA को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा तो दिया, लेकिन 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जमकर संघर्ष किया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है।

यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 111 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चौथी फिफ्टी भी जमाई। मैच में सूर्या ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 और दुबे ने 35 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

India’s Rishabh Pant, right, and Suryakumar Yadav celebrate scoring runs during the ICC Men’s T20 World Cup cricket match between United States and India at the Nassau County International Cricket Stadium in Westbury, New York, Wednesday, June 12, 2024. AP/PTI(PTI06_12_2024_000444B)

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अमेरिकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने किया, जिसमें अमेरिका ने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम संभली और उसने 8 विकेट पर 110 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए, जबकि कोरी एंडरसन 15 रन ही बना सके। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि हार्दिक पंड्या को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट स्पिनर अक्षर पटेल ने लपका।

अमेरिकी टीम का स्कोरकार्ड: (110/8, 20 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
शयन जहांगीर0अर्शदीप सिंह1-0
एंड्रीज गौस2अर्शदीप सिंह2-3
एरॉन जोन्स11हार्दिक पंड्या3-25
स्टीवन टेलर24अक्षर पटेल4-56
नीतीश कुमार27अर्शदीप सिंह5-81
कोरी एंडरसन14हार्दिक पंड्या6-96
हरमीत सिंह10अर्शदीप सिंह7-98
जसदीप सिंह2रनआउट8-110

सूर्या और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 65 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पार्टनरशिप की। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 18 और रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 2 और अली खान ने 1 विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 9 रन पर 4 विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

India’s Arshdeep Singh, right, celebrates with teammate Suryakumar Yadav after the dismissal of United States’ Shayan Jahangir during the ICC Men’s T20 World Cup cricket match between United States and India at the Nassau County International Cricket Stadium in Westbury, New York, Wednesday, June 12, 2024. AP/PTI(PTI06_12_2024_000337B)

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (111/3, 18.2 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
विराट कोहली0सौरभ नेत्रवलकर1-1
रोहित शर्मा3सौरभ नेत्रवलकर2-10
ऋषभ पंत18अली खान3-39

अमेरिका तीन मैच में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीद अब भी कायम हैं। दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे सभी मुकाबले गंवा दे। फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका के 4 अंक हैं। भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीद जगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments