रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने अलग-अलग ट्रेडों में 1 हजार से अधिक अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.भर्ती के लिए आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 21 जून 2024 है.योग्य उम्मीदवार ICF चेन्नई के रिक्रूटमेंट पोर्टल pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में अप्रेंटिस के 1010 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कारपेंटर,वेल्डर,इलेक्ट्रीशियन,फिटर, मशीनिस्ट,पेंटर सहित कई अन्य ट्रेडों के पदों पर भर्ती होगी.इन सभी पदों पर आवेदन के करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा पदों के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए.
रेलवे की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
ICF चेन्नई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए.साथ ही जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसमें आईटीआई भी होना जरूरी है.ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
रेलवे की इस भर्ती के लिए आयु सीमा
रेलवे की इस भर्ती में ITI और नॉन ITI के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है.आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल तय की गई है. जहां आईटीआई उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 15 से 24 साल रखी गई है. जबकि नॉन आईटीआई के लिए उम्र सीमा 15 से 22 साल होनी चाहिए
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ICF की इस भर्ती में 10 वीं पास उम्मीदवार की नियुक्ति होने पर उन्हें 6 हजार प्रति माह का भुगतान किया जाएगा
इस भर्ती में 12वीं पास चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा.
पूर्व ITI- नेशनल या स्टेट सर्टिफिकेट होल्डर को 7000 रुपये मिलेगा
वहीं प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के दौरान निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड राशि में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.