Thursday, April 3, 2025
HomePush NotificationIndian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का मौका, SSR...

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का मौका, SSR और MR पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR और अग्निवीर MR पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है. नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर (SSR) और अग्निवीर एमआर(MR) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Indian Navy Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

नौसेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 तय की गई है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Indian Navy Recruitment 2025: आवश्यक योग्यता

नौसेना में अग्निवीर MR पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. जबकि SSR पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास 12वीं में गणित और भौतिकी अनिवार्य विषयों के साथ कंप्यूटर साइंस/रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान में से कोई एक विषय होना जरूरी है.

Indian Navy Recruitment 2025: आयु सीमा

02/2025 बैच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो वहीं 02/2026 बैच के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का जन्म 1 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2025: कितना लगेगा आवेदन शुल्क

नौसेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा.

Indian Navy Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन

प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान, भर्ती होने पर नौसैनिकों को स्टाइपेंड के रूप में 14,600 रुपए प्रतिमाह देय होगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, डिफेंस वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए) में रखा जाएगा. इसके अलावा सैनिक सेवा भत्ता 5200 रुपए को महंगाई भत्ता के साथ जोड़कर दिया जाएगा.

Indian Navy Recruitment 2025 Notification

इस खबर को भी पढ़ें: Haryana Electricity Rates Hike: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, जानें आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments