Pawandeep Rajan Car Accident: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तराखंड से नोएडा जाते समय हुआ. उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
कार चालक को झपकी आने के चलते हादसा
हादसा चालक को चालक को झपकी आने के चलते हुआ. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप के दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. हादसे में पवन दीप के साथी और ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.
पवनदीप की हालत बनी हुई नाजुक
हादसे की जानकारी मिलते ही सिंगर पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिंगर की गाड़ी के चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ था. सिंगर की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा ऐलान, टीम में इस स्टार ऑलराउंड को किया शामिल