हुलुनबुइर (चीन), गत चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पहले 3 क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी. डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से प्लेयर्स गोल करने में नाकाम रहे.भारत ने गोल करने के मौके बनाए, लेकिन टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई.दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ.जब तीसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ. लेकिन इसके बाद जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई.
बता दें कि टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से टूर्नामेंट में उतरी थी. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुआ अपना खिताब बरकरार रखा है. पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है.इससे पहले पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर 6 टीमों की स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया.