Wednesday, January 22, 2025
Homeकेरलईरान सेना के कब्जे वाले मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय...

ईरान सेना के कब्जे वाले मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की देश वापसी,विदेश मंत्रालय ने बाकी 16 सदस्यों के बारे में दी ये जानकारी

नई दिल्ली, ईरान की सेना द्वारा इस सप्ताहांत में बंधक बनाए गए मालवाहक पोत MSC एरीज पर सवार भारतीय चालक दल के 17 सदस्यों में शामिल महिला कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ गुरुवार को कोचीन पहुंच गईं.विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

केरल की रहने वाली महिला कैडेट की देश वापसी

मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में भारतीय मिशन मालवाहक पोत MSC एरीज के बाकी 16 भारतीय कर्मियों के साथ संपर्क में है.तेहरान में भारतीय मिशन और ईरान की सरकार के समन्वित प्रयासों से केरल के त्रिशूर की रहने वाली भारतीय कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ आज अपराह्न में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंच गईं.हवाई अड्डे पर जोसफ का स्वागत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया.

”चालक दल के बाकी 16 कर्मियों के साथ संपर्क में है”

विदेश मंत्रालय ने कहा,”तेहरान में भारतीय मिशन इस मुद्दे पर काम कर रहा है और मालवाहक पोत के चालक दल के बाकी 16 कर्मियों के साथ संपर्क में है.उसने कहा कि चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे भारत में अपने परिजनों के साथ संपर्क में हैं.मंत्रालय ने कहा,”भारतीय मिशन एमएससी एरीज के चालक दल के बाकी सदस्यों की कुशलता के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.”

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस विषय पर 4 दिन पहले अपने ईरानी समकक्ष आमिर अब्दुल्लैया के साथ बातचीत की थी. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने 13 अप्रैल को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज नाम के जहाज को कथित तौर पर इजराइल के साथ उसके तार जुड़े होने के मद्देनजर जब्त कर लिया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments