पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज गति से लेम्बोर्गिनी उरुस चलाने के लिए 2 चालान काटे गए और उन पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
राजमार्ग पुलिस अधीक्षक लता फड़ ने कहा कि घटना मंगलवार को हुई और जुर्माना अगले दिन जमा कर दिया गया।
सब इंस्पेक्टर अमोल पोवार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरे में कामशेत सुरंग के पास उनकी लग्जरी कार की गति 117 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई जो 105 किमी प्रति घंटे की अनुमेय सीमा से बहुत अधिक है। इसके बाद सोमाटेन फाटा के पास कार की गति 111 किमी प्रति घंटे थी।