सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है. दरअसल इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-1 के पद के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 300 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Indian Bank Recruitment 2024: आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 तय की गई है. LBO पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 85, 920 प्रति माह सैलरी मिलेगी.
Indian Bank Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है.हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
Indian Bank Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इंडियन बैंक की लोकल बैंक ऑफसर पद की भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC,ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
Indian Bank Recruitment 2024: पदों का विवरण
इंडियन बैंक की इस भर्ती के माध्यम से लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर विभिन्न श्रेणियों में कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी.इसमें तमिलनाडु में 10, आंध्र प्रदेश में 50, तेलंगाना में 50, महाराष्ट्र में 4, कर्नाटक में 35 और गुजरात में 15 सीटें हैं.
Indian Bank Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी डिसिप्लिन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें या जॉब नोटिफिकेशन देखें.