Friday, May 9, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Conflict: 'पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से...

India Pakistan Conflict: ‘पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया’, पाकिस्तान के दुस्साहस पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

India Pakistan: पाकिस्तान के दुस्साहस पर भारतीय सेना ने प्रतिक्रिया दी है. भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा पश्चिमी सीमा पर 8-9 मई की रात किए गए ड्रोन और अन्य हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। पाकिस्तान ने LoC पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

India Pakistan Clash Update: भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किये जिन्हें प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया.

भारतीय सेना ने कही ये बात

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करके बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर ‘संघर्ष विराम समझौते का कई बार उल्लंघन किया. इस पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप भी साझा किया गया है. सेना ने कहा कि सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.

सेना ने लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ – पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का भी कई बार उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने कहा कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.’

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में बुधवार को 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे.

रक्षा मंत्रालय ने बयान में कही ये बात

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से निष्प्रभावी कर दिया गया.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular