Monday, February 3, 2025
Homeताजा खबरGrammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखें...

Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. ‘पेप्सिको’ की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी की बड़ी बहन टंडन ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता.

लॉस एंजिलिस में हुआ पुरस्कार सामारोह का आयोजन

‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना’ में आयोजित किया गया. बेयोंसे, सबरीना कारपेंटर, चार्ली एक्ससीएक्स और केंड्रिक लैमर समेत कई अन्य कलाकारों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किया.

बेयोंसे ने सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता

बेयोंसे ने ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता. इस बार ग्रैमी में उन्हें 11 नामांकन मिले थे. उन्हें अपने करियर में ग्रैमी के लिए विभिन्न श्रेणी में कुल 99 बार नामित किया गया है. वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गई हैं.

विभिन्न श्रेणियों में दिए गए ग्रैमी अवॉर्ड

कारपेंटर को ‘एस्प्रेसो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘पॉप सोलो’ प्रस्तुति श्रेणी में और केंड्रिक लैमर को ‘नॉट लाइक अस’ के लिए कई पुरस्कार मिले. बीटल्स को ‘नाउ एंड दैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति की श्रेणी में पुरस्कार मिला. अमेरिकी रैपर डोएची ने अपना पहला ग्रैमी जीता और वह सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बन गईं. चैपल रोआन ने नए कलाकार का पुरस्कार जीता.

चंद्रिका टंडन ने पुरस्कार जीतने के बाद कही ये बात

चेन्नई में पली-बढ़ी टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ से साक्षात्कार में कहा, ”यह शानदार अनुभव है.” टंडन ने पुरस्कार स्वीकार करते समय अपने भाषण में कहा, ”संगीत प्रेम है, संगीत आशा की किरण है और संगीत हंसी है और आइए, हम सभी प्रेम, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें. संगीत के लिए धन्यवाद और संगीत बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.’’यह टंडन का पहला ग्रैमी पुरस्कार है। इससे पहले टंडन को 2009 में ‘सोल कॉल’ को लेकर ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.

इस श्रेणी में इन कलाकारों को भी किया था नामांकित

सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ‘ब्रेक ऑफ डॉन’-रिकी केज, ‘ओपस’-रयूची साकामोटो, ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’-अनुष्का शंकर और ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’-राधिका वेकारिया को भी नामांकन मिला था.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार

इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार दिया गया. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था. वह 100 वर्ष के थे. कार्टर को उनके निधन से पहले 2025 के ग्रैमी पुरस्कार में ‘ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग’ श्रेणी में ‘लास्ट संडे इन प्लेंस: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन’ के लिए नामित किया गया था. इस रिकॉर्डिंग में संगीतकार डेरियस रूकर, ली एन रिम्स और जॉन बैटिस्ट भी शामिल हैं. देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियोन्से

बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर

बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो

बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन

बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक

बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर

बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर

बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स

बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी

बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा

बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन

डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर

बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स

इस खबर को भी पढ़ें: America, Philadelphia Plane Crash Update: अमेरिका विमान हादसे में मारे गए 67 लोगों में से 55 के अवशेष मिले

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments