Friday, September 26, 2025
HomePush NotificationIAF MiG-21 Retires: भारतीय वायुसेना की ताकत रहे मिग-21 आज हो रहे...

IAF MiG-21 Retires: भारतीय वायुसेना की ताकत रहे मिग-21 आज हो रहे रिटायर, कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका

IAF MiG-21 Retires: भारतीय वायुसेना का दिग्गज लड़ाकू विमान मिग-21 छह दशकों बाद सेवा से रिटायर हो रहा है। चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में ‘पैंथर्स’ स्क्वाड्रन के अंतिम मिग-21 को विदाई दी जा रही है।

IAF MiG-21 Retires: 6 दशकों से भी अधिक समय से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की ताकत रहे प्रसिद्ध रूसी लड़ाकू विमान मिग-21 को रिटायर करने के लिए शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर किया जा रहा है.

6 दशक से भी अधिक समय पहले वायु सेना में किया था शामिल

इस प्रतिष्ठित विमान को पहली बार छह दशक से भी अधिक समय पहले यहां से ही वायु सेना में शामिल किया गया था. ‘पैंथर्स’ उपनाम वाले तेईसवें स्क्वाड्रन के अंतिम मिग-21 विमान को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में विदाई दी जा रही है. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने ‘बादल 3’ नाम से स्क्वाड्रन की अंतिम उड़ान भरी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी और बी एस धनोआ और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी मौजूद हैं.

भारतीय वायुसेना की विशिष्ट स्काईडाइविंग टीम ‘आकाश गंगा’ द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, जो 8,000 फुट की ऊंचाई से ‘स्काईडाइव’ करेगी. इसके बाद मिग-21 विमानों की शानदार फ्लाईपास्ट होगी. सूर्य किरण एरोबैटिक टीम भी अपने अद्भुत करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी.

कई अहम युद्धों में निभाई अहम भूमिका

मिग-21 के बारे में वायुसेना द्वारा हाल में लिखे गए एक पोस्ट में कहा गया था, ‘ 6 दशकों की सेवा, साहस की अनगिनत कहानियां, एक युद्ध अश्व जिसने राष्ट्र के गौरव को आसमान में पहुंचाया.’ मिग-21 लड़ाकू विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार रहे. पहली बार शामिल होने के बाद, भारतीय वायुसेना ने अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए 870 से अधिक मिग-21 विमान खरीदे. साल 1965 और 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में इन लड़ाकू विमानों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी. साल 1999 के करगिल युद्ध और 2019 के बालाकोट हवाई हमलों में भी इस विमान ने अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk: विदेशी फंडिंग और CBI जांच को लेकर बोले सोनम वांगचुक, कहा- ‘सारा दोष मुझ पर ही डाल दिया गया, जबकि..’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular