Indian Economy: भारत की GDP 2025 के आखिर तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)की तरफ से अप्रैल 2025 में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक(World Economic Outlook) रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में बताया कि 2025 में भारत की नॉमिनल GDP बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी. वहीं, जापान की GDP का साइज 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. वर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. चौथे नंबर पर जापान, जबकि पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर जर्मनी है.
2028 तक जर्मनी को पछाड़ आगे निकल सकता भारत
IMF के अनुमानों के अनुसार, आने वाले सालों में इंडिया जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन सकता है. 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है और इस दौरान GDP का साइज 5,069.47 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. वहीं, 2028 तक भारत की GDP का साइज 5,584.476 अरब डॉलर होगा, जबकि इस दौरान जर्मनी की GDP का साइज 5,251.928 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रहने का अनुमान
IMF के अनुमानों में कहा गया है कि दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन 2025 के साथ आने वाले करीब एक दशक तक अपनी रैंकिंग बरकरार रख सकते हैं. आईएमएफ ने 2025 के लिए भारत की GDP विकास दर को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले जनवरी आउटलुक रिपोर्ट में यह आंकड़ा 6.5 प्रतिशत पर था.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विकास दर में कमी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण है. आईएमएफ की की रिपोर्ट के अनुसार , भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है. अगले 2 सालों में दुनिया की एकमात्र अर्थव्यवस्था होगी, जो कि 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.