IND Vs BAN Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं.भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया को 227 रन की बढ़त मिली थी. अब भारत की कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है.शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
IND Vs BAN Test : भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 149 रन पर आउट कर दिया. भारत, बांग्लादेश से 227 रन आगे है. भारत की ओर से बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह के अलावा सिराज, जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिला. बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए हैं . शाकिब ने 32 रन की पारी खेली.
IND Vs BAN Test : दूसरे दिन चायकाल तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं.इस लिहाज से बांग्लादेश अब भी 264 रन पीछे है.वहीं, फॉलोऑन बचाने के लिए बांग्लादेश को अब भी 65 रन की जरूरत है.अगर बांग्लादेश की टीम 176 रन या इसके कम स्कोर पर आउट हो जाती है तो भारत के पास उन्हें फॉलोऑन खिलाने का विकल्प होगा. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.
IND Vs BAN Test : चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए . रविचंद्रन अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 86 रन की पारी खेली. जडेजा और अश्विन ने 7वें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बनाए थे. दूसरे दिन के खेल में भारत ने केवल 37 रन जोड़े और अपने 4 विकेट गंवा दिए,बांग्लादेश के हसन महमूद सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे.उन्होंने 83 रन देकर 5 विकेट लिए.
बांग्लादेश के लंच तक 26 रन पर गिरे 3 विकेट
भारत के खिलाफ पहली पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले ओवर में ही 1 विकेट गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की छठी गेंद पर शदमन इस्लाम को आउट कर दिया. वहीं आकाशदीप ने लगातार दो विकेट लिए. उन्होंने 9वें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर हसन और दूसरी बॉल पर मोमिनुल हक को आउट किया. दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने 26 बनाकर 3 विकेट गवां दिए हैं.
हसन महमूद ने लिए 5 विकेट
सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा.अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने. बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन 3 विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है. युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिए.
लगातार दूसरी बार 5 विकेट हॉल
बता दें कि हसन महमूद का यह लगातार दूसरा 5 विकेट हॉल हैं. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए थे. वह भारत के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के 5वें गेंदबाज बन गए हैं.