भारत-अमेरिका संबंध: भारत पहुंचे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि हम तेजी से बदलती दुनिया का सामना कर रहे हैं।
भारत पहुंचे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि हम तेजी से बदलती दुनिया का सामना कर रहे हैं। चीन की जबरदस्ती, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता और आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों दुनिया के सामने हैं। चीन पर पलटवार करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नाटो की स्थापना के लिए कतई प्रयास नहीं कर रहे हैं। दरअसल, चीन ने कहा था कि अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नाटो बनाने की तैयारी कर रहा है। ऑस्टिन ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करना जारी रखना है, ताकि क्षेत्र व्यापार के लिए खुला रहे। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। भारत-अमेरिका साझेदारी एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत की आधारशिला है। हमने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप स्थापित किया है।