Tuesday, July 22, 2025
HomePush NotificationIndia China: चीन के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और...

India China: चीन के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक, तुर्किये पर भी चला चाबुक

India-China: भारत ने चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ, साथ ही तुर्किये के टीआरटी वर्ल्ड के ‘एक्स’ अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं।

India China: भारत ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर चीन के समाचार संस्थानों ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के खातों को बुधवार को प्रतिबंधित कर दिया. इसके अलावा तुर्किये प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड ‘ के एक्स अकाउंट को भी भारत में रोक दिया गया. इनके एक्स खातों पर लिखा देखा गया कि एक कानूनी अनुरोध पर भारत में इन पर रोक लगाई गई है. इस संबंध में जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ईमेल किया गया लेकिन तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है.

यह घटनाक्रम चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए उसके नामों की घोषणा किए जाने की पृष्ठभूमि में आया है, जिसे पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग होने का दावा करता है. भारत ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम को ‘व्यर्थ और बेतुका’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह के प्रयासों से इस ‘अस्वीकार्य’ वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि यह राज्य ‘भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular