IND vs NZ : तिरुवनंतपुरम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 272 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 23 छक्के जड़कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक
टीम इंडिया की पारी के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने महज 43 गेंदों में 103 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए और 239.53 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।
सूर्या ने जड़ी फिफ्टी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 30 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 210 का रहा।
न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। अब कीवी टीम के सामने सीरीज जीतने के लिए 272 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।




