India Pak Flag Meet: हाल में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की कई घटनाओं के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को ‘फ्लैग मीटिंग’ करेंगे. सूत्रों ने बताया कि ‘फ्लैग मीटिंग’ शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास होगी. उन्होंने बताया कि सीमा पर गतिविधियों में बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में यह बैठक हो रही है.
11 फरवरी को हमले में एक कैप्टन समेत 2 सैनिक हुए थे शहीद
उल्लेखनीय है कि जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में 11 फरवरी को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.
राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो सैन्यकर्मी घायल भी हुए थे, जबकि पिछले सप्ताह एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक और सैन्यकर्मी घायल हो गया था. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पक्ष को भी भारी नुकसान हुआ.
भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते का नवीनीकरण करने के बाद से जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं.