Saturday, May 10, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम भजन लाल शर्मा...

India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम भजन लाल शर्मा ने की राजस्थान की स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां राज्य के ताजा हालात की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से फीडबैक लिया. एक प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर सतर्क रहने और सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए. सीएम शाम को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे.

पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर बैन

इस बीच, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ड्रोन संचालकों को अपने ड्रोन आज ही नजदीकी थानों में जमा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह शाम 5 बजे तक बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ‘ब्लैकआउट’ शुरू हो जाएगा. लोगों को घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने या ढ़ककर रखने को कहा गया है ताकि रोशनी बाहर न आए. छात्रावास और पुस्तकालय भी बंद कर दिए गए हैं.

सरकार ने 5 सीमावर्ती जिलों में लगाए उपखंड अधिकारी

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने गुरुवार को 9 उपखंड अधिकारियों के तबादले किए. ये सभी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी हैं. इनमें से 5 अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में उपखंड अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है तथा जैसलमेर और बीकानेर में दो उपखंड अधिकारी बदले गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ICAI Exam 2025 Postponed: आईसीएआई ने CA की 3 परीक्षाएं की स्थगित, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular