Flight cancellations: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन ने शुक्रवार को आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दीं. यह जानकारी एक सूत्र ने दी है. वहीं हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के चलते देश में 27 एयरपोर्ट बंद
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं. एयरपोर्ट बंद होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच कुल 66 घरेलू प्रस्थान और 63 आगमन और 5 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 4 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं.
डायल ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
‘डायल’ ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है.’
‘डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है. डायल ने यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी.