Saturday, May 10, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Tension: दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द,...

India Pakistan Tension: दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द, 27 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। देशभर में 27 एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं।

Flight cancellations: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन ने शुक्रवार को आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दीं. यह जानकारी एक सूत्र ने दी है. वहीं हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के चलते देश में 27 एयरपोर्ट बंद

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं. एयरपोर्ट बंद होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच कुल 66 घरेलू प्रस्थान और 63 आगमन और 5 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 4 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं.

डायल ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी

‘डायल’ ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है.’

‘डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है. डायल ने यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम भजन लाल शर्मा ने की राजस्थान की स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular