Friday, May 9, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan News: BSF ने जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश की...

India Pakistan News: BSF ने जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, 7 आतंकवादियों को किया ढेर

India Pakistan War Situation: भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच बीएसएफ (BSF) ने जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

India Pakistan Tension: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है. सांबा जिले में गुरुवार रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना सामना हुआ था, जब निगरानी करने वाले BSF के जवानों ने आतंकवादियों के एक बड़े समूह को देखा था.

BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर, पाक चौकी ध्वस्त

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया. इस कार्रवाई में और भी आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है. BSF ने उक्त चौकी के एक बंकर पर गोलीबारी और उसके ध्वस्त होने की एक ‘थर्मल इमेजर क्लिप’ भी साझा की, जहां रेंजर्स की भारी मशीन गन रखी हुई थी.

हाई अलर्ट पर BSF

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले और उसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर BSF हाई अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली बड़ी बैठक, CDS, तीनों सेना प्रमुखों के साथ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular