Monday, May 12, 2025
HomePush NotificationRajasthan के सीमावर्ती जिलों में सीजफायर उल्लंघन के कारण रात भर रही...

Rajasthan के सीमावर्ती जिलों में सीजफायर उल्लंघन के कारण रात भर रही अनिश्चितता, सुबह हालात दिखे सामान्य, बाजार भी खुले

Rajasthan News: पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात सीजफायर उल्लंघन के कारण राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अनिश्चितता माहौल रहा। जैसलमेर और बाड़मेर में ड्रोन गतिविधियां और विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। हालांकि रविवार सुबह हालात सामान्य दिखे और बाजार खुले।

Rajasthan news: पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रातभर अनिश्चितता का माहौल रहा, हालांकि रविवार को अधिकांश शहरों व कस्बों में हालात सामान्य दिनों की तरह रहे.

शनिवार रात सीमावर्ती इलाकों में दिखी ड्रोन गतिविधियां

शनिवार रात को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ रहा और जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। जैसलमेर के निवासी रेवंत सिंह के अनुसार ड्रोन आदि की गतिविधि पहले की 2 रातों की तुलना में कहीं कम रही. उन्होंने कहा, ‘बीती रात पूरी तरह से तो सामान्य नहीं थी क्योंकि आसमान में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं. उन्होंने इसे घोषित संघर्षविराम का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

कई जगह पर मिला ड्रोन का मलबा

इससे पहले गुरुवार व शुक्रवार रात को राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही विफल कर दिया और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. राज्य में शनिवार को कई जगह ड्रोन के मलबे और मिसाइल जैसी वस्तुएं बरामद की गईं.

सीजफायर से लोगों ने ली राहत की सांस

शनिवार शाम को संघर्षविराम की घोषणा से सीमावर्ती इलाकों के लोग कुछ आश्वस्त नजर आए और स्थिति सामान्य होने लगी. जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को बाजार फिर से खुल गए और बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा वापस ले ली गईय. जैसलमेर और जोधपुर में भी ‘ब्लैकआउट’ की अवधि कम कर दी गई.

करीब रात 9 बजे देखे गए ड्रोन

हालांकि, रात होते होते संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें आने के बाद सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ कर दिया. सीमा के निकट झिनझिनयाली (फतेहगढ़) गांव के तारेंद्र सिंह ने कहा, ‘शाम को संघर्षविराम की खबर मिली और बाजार फिर से खुल गए, लेकिन रात करीब 9 बजे फिर से आसमान में ड्रोन देखे गए. हमने विस्फोट सुने, हालांकि पिछली रात की तुलना में गतिविधि कम थी. उन्होंने कहा, ‘आज दिन की शुरुआत सामान्य रही. दुकानें खुली हैं, गतिविधियां सामान्य हो गई हैं और कोई डर नहीं है.’

इसे भी पढ़ें: India pakistan News: भारत पाकिस्तान के सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular