Wednesday, September 17, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessTrump Tariff का असर, घट रहा भारत का अमेरिकी निर्यात, अगस्त में...

Trump Tariff का असर, घट रहा भारत का अमेरिकी निर्यात, अगस्त में इतने अरब डॉलर तक गिरावट

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए ऊंचे टैरिफ का असर भारत के अमेरिकी निर्यात पर साफ दिख रहा है। अगस्त 2025 में अमेरिका को निर्यात 16.3% गिरकर 6.7 अरब डॉलर रह गया, जो इस साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।

शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए ऊंचे शुल्क के कारण अमेरिका को भारत का निर्यात घट रहा है और इससे वहां घरेलू वस्तुओं की मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता कम होने लगी है.

अगस्त में अमेरिकी निर्यात 6.7 अरब डॉलर गिरा

GTRI ने कहा कि अगस्त में अमेरिका को निर्यात 6.7 अरब अमेरिकी डॉलर तक गिर गया, जो जुलाई की तुलना में 16.3 प्रतिशत कम है. यह 2025 की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है, क्योंकि महीने के अंत तक अमेरिकी शुल्क दोगुना होकर 50 प्रतिशत हो गया. जुलाई में निर्यात जून की तुलना में 3.6 प्रतिशत घटकर 8 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. जून महीने में भी मई की तुलना में 5.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ निर्यात 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. मई, 2025 वृद्धि का आखिरी महीना था, क्योंकि अमेरिका को निर्यात अप्रैल की तुलना में 4.8 प्रतिशत बढ़कर 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. अप्रैल में अमेरिका को निर्यात 8.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.

टैरिफ में तेजी से बढ़ोतरी के कारण निर्यात में गिरावट

GTRI के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘निर्यात में गिरावट शुल्क में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के साथ जुड़ी हुई है.’ 4 अप्रैल तक, भारतीय उत्पाद सामान्य MFN (सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र) दरों पर अमेरिका में प्रवेश करते थे. 5 अप्रैल से, अमेरिका ने एक समान 10 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया, जो शुरुआत में व्यापार प्रवाह को प्रभावित करने में विफल रहा क्योंकि आयातकों ने अग्रिम खरीद में तेजी दिखाई. उन्होंने कहा कि मई में निर्यात में वृद्धि इसी का कारण थी. हालांकि, जून तक, लगातार 10 प्रतिशत शुल्क और देश-विशिष्ट उपायों की बढ़ती चर्चा ने भारत की मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता को कम करना शुरू कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि ऑर्डर वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं को स्थानांतरित हो गए, जिससे निर्यात में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई. उन्होंने कहा, ‘उसी शुल्क व्यवस्था के तहत जुलाई में गिरावट और बड़ी हो गई.’

ये भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular