IND vs AUS : गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात दी। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई। भारत की जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने भी 2-2 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने शानदार 46 रन बनाए और अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) और शिवम दुबे (22) ने भी उपयोगी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक सफलता मिली। भारत की इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।




